
अभी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की इच्छा तथा उनकी सीमाओं के असमंजस मे उलझे हुए हैं इन सीमाओं को लांघने में अपने सहयोगियों के धैर्य की परीक्षा न लें अन्यथा वे आपको अकेला छोड देंगा जब तक परिस्थितियों में सुधार न आये , रुकिए तथा दूसरों को समझ और धीरज प्रदान कीजिये
Second Decanate April 1st to April 10 हठआप ने बहुत कुछ हासिल किया है, फिर भी आप बहुत असंतुष्ट हैं परन्तु यदि आप जिद्दी होकर आगे बढेंगे, तो आप न केवल अपनी पिछली सफलताओं को अपितु अपने स्वस्थ्य को भी खतरे में डालेंगे एक कदम पीछे लें और आराम करने की कोशिश करें अपने आप को संभालिए और हटी न बनिए, फिर इन कठिनाइयों का दुर्गम दीवार खुद आपके सामने से हट जायेगा
Third Decanate April 11 to April 20 खूबियाँ और कमियांअपनी सम्वेगशीलता और अनिश्चितता के कारण आप अपनी ऊर्जा खपा रहे हैं, जिसके फलस्वरूप सफलताओं की जगह आपको मतभेदों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए अपनी खूबियों और कमजोरियों को ध्यान में रखते हुए अपने दायरे में रहकर काम करें आपके इस प्रकार के काम करने के तरीके से लोगों को और सुखद लगेगा