
जिन उद्देश्यों को प्राप्त करने में आप लगे थे, वो अब आपके पहुँच के अंदर हैं दूसरों से प्राप्त प्रोत्साहन के कारण आप में उत्तेजना प्रस्फुटित हो रही है जो इस अंतिम चरण में आवश्यक है संयम के साथ ध्येयसिद्धि में लगे रहें और अपने मनोवांछित फल को प्राप्त करें
Second Decanate July 3 to July 12 नयी राहेंसमस्याओं को सुलझाने के निर्धारित तरीकों से परे हटकर नए नुस्खे अपनाएं कई बार अपरंपरागत तरीके भी बहुत संतोषजनक परिणाम देते हैं इस नए मार्ग में आप एक नया साथी भी पाएंगे जो कठिनाईओं का सामना करने में आपकी सहायता करेगा
Third Decanate July 13 to July 22 प्रेरित होंकई लोग नयी अवधारणाओं और योजनाओं को लेकर आपके पास आयेंगे इस मदद को स्वीकार करते हुए इससे उभरने वाले नए अवसरों को अपनाने का प्रयत्न करें इससे आपको अप्रत्याशित प्रगति लाभ होगा जो आपके सपनों को साकार करने के मार्ग में एक बहुत बड़ा कदम होगा खतरों का ध्यान रहे ताकि आप अब तक की सारी उपलब्धियों को न खो बैठें