
ये समय आपका है आपके कार्यक्षेत्र में निरंतर नए योजनाओं और चुनौतियों की वृष्टि हो रही है यदि आप इन में अपने समय का निवेश करते हैं, तो आपके कई नए मित्र बनंगे आपका सकारात्मक बर्ताव, नए एवं आनंददायक सम्बन्ध बनाने में आपके सहायक होगा ये अति आवश्यक है कि आप अनियंत्रित उत्साह के साथ कम करते रहें आज के दिन खुशियाँ मनाएं ! नाचने के बारे में आपके क्या विचार हैं ? इसससे आपका भला भी होगा और यही आपके अंदर एकत्रित ऊर्जा को व्यक्त करने का सही तरीका भी होगा
Second Decanate July 3 to July 12 कठिन परिस्थितियाँआपका कार्यभार बढ़ता जा रहा है बोझ के इस पहाड़ को सम्भालने लायक बनाने के लिए अपने सहयोगियों से सहायता स्वीकार करें आपके निजी जीवन में भी कई संघर्ष हैं यदि आज आप हर भी मन लें फिर भी इन परिस्थितियों के सामने हथियार न डालें थोड़ी देर शांतिपूर्वक प्रतीक्षा करें क्योंकि कई बार समस्याओं के समाधान हमारे अंदर ही होते हैं किसी प्रकार के लक्षणों को अनदेखा न करें उनके जद तक जाएँ
Third Decanate July 13 to July 22 पहलज़रूरतों को प्राथमिकता देने के कारण आप में सामूहिक एकता की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है यदि आप इस भावना को बनाये रखें तो आप लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकते हैं आप अपने परिवार की देखभाल भी कीजिये ये, समस्याओं के परिष्करण का समय है और इसे शुरू करना भी आपके लिए आसान होगा अपने परिवार के संपर्क में रहना आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होगा, विशेषकर उस समय जब आप बीमार हों