Cancer
आपका कार्यभार बढ़ता जा रहा है बोझ के इस पहाड़ को सम्भालने लायक बनाने के लिए अपने सहयोगियों से सहायता स्वीकार करें आपके निजी जीवन में भी कई संघर्ष हैं यदि आज आप हर भी मन लें फिर भी इन परिस्थितियों के सामने हथियार न डालें थोड़ी देर शांतिपूर्वक प्रतीक्षा करें क्योंकि कई बार समस्याओं के समाधान हमारे अंदर ही होते हैं किसी प्रकार के लक्षणों को अनदेखा न करें उनके जद तक जाएँ
Second Decanate July 3 to July 12 सम्पूर्ण सम्स्वरिताप्रत्येक कार्य आपके लिए बच्चों के खेल के सामान है इसलिए आप अपना कुछ समय साहसी कार्यों में भी लगा सकते हैं, परन्तु ध्यान रहे कि आप अपने लक्ष्य से दृष्टी न हटाएँ आपके पारिवारिक सम्बन्ध भी सुखद हैं-जिसका श्रेय आपको ही जाता है समय अनुकूल होने के कारण आप पुराने विवादों को सुलझाने का प्रयत्न कर सकते हैं आतंरिक रूप से आप बहुत संतुलित महसूस कर रहे हैं स्वस्थ्य का ध्यान रखें ताकि आप आने वाले कठिन समय के लिए तैयार रहें
Third Decanate July 13 to July 22 खुशहालीकार्यस्थल में आपका प्रभाव शांतिमय है आपके सहयोगी आपके पास विचार-विमर्श के लिए आते हैं ये आपके आत्म-विश्वास के लिए बहुत अच्छा है आप किसी भी परिस्थिति का सामना सहजता के साथ कर सकते हैं परन्तु अपने दिल की बात न भूलिए तभी आप अपने प्रियजनों के प्रेम के पात्र बनेंगे आपका स्वास्थय बहुत अच्छा है, परन्तु खेल-कूद के द्वारा आप इसे और बेहतर बना सकते हैं इस प्रकार आप आने वाले कठिन समयों की तैय्यारी कर सकते हैं