
आज आप, एक नयी शुरुआत के बीज बो सकते हैं आप अपने व्यावसायिक जीवन में कुछ परिवर्तन ला सकते हैं यद्यपि आपकी कामयाबी से दुसरे ईर्ष्या करेंगे, इसलिए ध्यान रहे कि आप घमंडी न बनें आपके प्रियजनों आपके ऊपर पूरा भरोसा होगा, एवं वे आपके योजनाओं के सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलुओं के बारे में आप से चर्चा करेंगे अपने आप को असफलता से बचने का मात्र यही एक तरीका है आपको आने वाले मुश्किल हालातों में सय्यम बरतनी होगी सप्ताह अंत में लाड-प्यार या एक छोटा सा अवकाश करामाती सिद्ध हो सकता है
Second Decanate August 3 to August 13 क्रियाशील रहेंआपकी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति, बहुत अच्छी है इस क्षण को व्यर्थ में जाने न दें : अपनी योजनाओं को जानिये सम्यक योजना रखने वालों से आपको समर्थन प्राप्त होगा, तथा आप एक दल बनाकर आगे बढ़ सकते हैं इस प्रकार बढौतरी करते हुए आप अपने लक्ष्य के निकट पहुँच सकते हैं
Third Decanate August 14 to August 23 दल की शक्तिअभी आप अपने दल के साथ अच्छी तरह से कम करते हुए इस काम का आनंद उठाईये इस रचनात्मकता को बनाये रखिये, क्योंकि यदि आप सब मिलकर काम करेंगे तो आप अपने लक्ष्यों तक जल्दी पहुचेंगे अपने निजी जीवन में भी आप अकेले होने के बजाय किसी दल में रहकर काम करना पसंद करेंगे ये भावना आपके प्रेम जीवन में आगे बढ़ने में सहायक होगा