Leo
अपनी इच्छाओं की पूर्ति हेतु आगे बढ़ने का यह सही समय नहीं है आपके मार्ग में कई कठिनाइयाँ होंगी और कुछ खास प्रगति भी नहीं होगी संयम का अभ्यास करें - सुखद समय आने वाला है इन परिस्थितियों का लाभ उठाते हुए, अपनी गलतियों से सीखें तथा आने वाले दिनों में उन्हें न दोहराएँ यदि भाग्य आपके साथ कठोरता दिखाती है तो याद रहे कि भाग्य के सामने सभी विवश हैं और ये सोचें कि शायद आने वाला समय बेहतर हो
Second Decanate August 3 to August 13 ध्यान केंद्रित करेंअपनी सम्पूर्ण ऊर्जा का प्रयोग, आतंरिक प्रगति के लिए कीजिये क्रोध, लड़ाई-झगडे या किसी भी प्रकार के मुठभेड़ों से दूर रहने का प्रयत्न करें क्योंकि ये किसी भी प्रकार से आपके सहायक नहीं हैं यदि इस ऊर्जा का प्रयोग आतंरिक प्रगति के लिए करते हैं तो आपके विकास और समझ पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा
Third Decanate August 14 to August 23 आराम फरमाइएयदि घटनाएँ आपकी अपेक्षानुसार नहीं घट रही हैं तो अपने आप पर संदेह न करें शायद भाग्य आपके साथ नहीं है थोडा आराम फरमाइए और घटना चक्र बदलने की प्रतीक्षा कीजिये अनुकूल समय आने पर आपको कई नए विकल्प दिखेंगे और आप एक बार फिर पूरी ज़ोर के साथ काम में लग सकेंगे