
आज आपके व्यावसायिक जीवन में कुछ नयी समस्याएं सामने आएँगी लेकिन, सही समय पर मदद मिलने के कारण आप शांतिपूर्वक अपना काम पूरा कर पाएंगे असाधारण स्रोतों से मदद आने पर आप उन्हें न ठुकराएँ जहाँ तक आपके स्वास्थय का सवाल है, आप अपने भविष्य के प्रति एक सकारात्मक रुख अपना सकते हैं यदि आप सय्यम के साथ काम लें तो आने वाले समय में बुरे बर्ताव से छुटकारा प् सकते हैं
Second Decanate August 3 to August 13 सही समय पर नयी शुरुआतअभी आप जो भी कार्य प्रारंभ करेंगे वह आने वाले कुछ समय तक आपके जीवन को प्रभावित करेगा इसलिए, किसी भी अच्छे कार्य को प्रारंभ करने का यह सही समय है ऐसा प्रतीत होता है कि आप पहले से बहुत अधिक प्रभावशाली हैं – आपकी अपार क्षमताएं आपकी महत्वाकांक्षाओं को दूसरों के प्रति व्यक्त करने में आपके सहायक होंगी
Third Decanate August 14 to August 23 सकारात्मक आवेगअपने आस पास के सकारात्मक संकेतों को ग्रहण कर, आप अपने-आप को नयी ऊर्जा के साथ पुनर्गठित पायेंगे अपनी कल्पना का उपयोग कर, नयी परियोजनाओं को प्रारंभ करें आपकी स्वाभाविक दृढता के कारण आप पहले से अधिक, दूसरों की सहायता कर पाएंगे लेकिन आप अपनी दृढता का रोब न जमाएं, एवं दूसरों की सहायता करें ताकि सभी कामयाब हो सकें