
आपका सामजिक जीवन बड़ी सुंदरता के साथ बढ़ता जा रहा है, जिसका प्रभाव न केवल आपके निजी संबंधों में अपितु आपके कार्यक्षेत्र में भी स्पष्ट दिख रहा है इस अनुकूल समय का भरपूर लाभ उठाते हुए अपने सामाजिक रिश्तों को दृढ़ बनायें ताकि, प्रतिकूल परिस्थितियों म ये आपके सहायक सिद्ध हों
Second Decanate October 4 to October 13 संतोष से भरी रोजमर्रा की ज़िंदगीआपकी रोजमर्रा की ज़िंदगी संतोष से भारी हुई है और अपने संपर्क में आये प्रत्येक व्यक्ति के साथ आप बड़ी सुंदरता के साथ घुल-मिल रहे हैं आप, अपने संपर्क में आये प्रत्येक व्यक्ति के अच्छाई के पात्र बनेंगे ; इसलिए इस मौके का पूरा फायदा उठायें इस सकारात्मक ऊर्जा की सहायता से अपने आप को तनाव मुक्त रखें ताकि आप जीवन में शान्ति एवं आनंद का अनुभव प्राप्त कर सकें
Third Decanate October 14 to October 23 संबंध बनानाआप जिनसे भी मिलेंगे वे आपका, अपनेपन के साथ स्वागत करेंगे ध्यान रहे कि दूसरों के स्नेह के बदले में आप भी स्नेह एवं कृतज्ञता का भाव दर्शायें इससे आप अपने कई मित्रों का मन जीत पाएंगे जो लंबे अंतराल तक आपका साथ देंगे कदाचित आप उस विशेष व्यक्ति से भी मिल पाएंगे जिनसे आप अभी तक न मिल सके