
आप समस्याओं के भारी बोझ को ढो रहे हैं इन बोझों से मुक्ति पाने का प्रयत्न करें अन्यथा ये बढ़ती ही जाएंगी समय नष्ट न करते हुए एक साथ व्यावसायिक और निजी चुनौतियों से निपटने की रणनीति बनाएँ यद्यपि इन सब पर अधिक सोच-विचार न करें याद रहे, दिन बीता याने दिन खोया इसीलिए बिना समय खोये हर चीज़ का सामना करते जाइये
Second Decanate March 2 to March 10 चुनौतियाँआपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा शायद कोई आपके विरुद्ध काम कर रहा है या फिर उनकी उपस्थिति आपका संय्यम बिगाड़ रही है इन समस्याओं का उचित समाधान करने का प्रयत्न करें अन्यथा आपको इनके नकारात्मक परिणाम झेलने पड़ेंगे
Third Decanate March 11 to March 20 तनावआने वाला समय आपको शुरू में कठिनाइयों से भरा प्रतीत होगा ऐसी परिस्थिति में विचलित न हों तथा परिस्थितियों को अपने ऊपर हावी न होने दें यदि आप संयम के साथ कम लें तो इन परिस्थितियों से आपको कोई हानि नहीं पहुंचेगी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें