
कार्यक्षेत्र में हर तरफ फैले हुए विवादों के मुख्य कारण आप ही हैं आज, अपने आप से एवं अपने सहयोगिओं से कम अपेक्षा रखिये, फिर आप सफलतापूर्वक अपने कार्य कर पाएंगे घर में परस्थिथियाँ भी कुछ ठीक नहीं हैं आप अपनी बातें पे अड़े नही रहते और दूसरों को दोषी ठहराते हैं अपनी आतंरिक शांति को ढूँढने का प्रयत्न करें और अपने दोस्तों एवं अपने जीवन साथी के साथ अधिक समय बीताएं तनाव आपको बीमार करता है पौष्टिक आहार लीजिए और संतुलन बनाये रखने के लिए हल्का सा व्यायाम भी कीजिए
Second Decanate March 2 to March 10 संयाम की कुंजीइस समय आप एक साथ बहुत कुछ प्राप्त करना चाहते हैं एक कदम पीछे लें, नहीं तो कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां विपरीत रूप धारण कर सकती हैं अपने निजी जीवन में भी संय्यम बनाये रखिये अन्यथा, आपके जीवन साथी आपको गलत समाज सकते है शांतिपूर्वक अपने जीवन साथी और मित्रों की रायें मान लीजिए यह तनाव आपके स्वास्थय पर भी असर करेगा आतंरिक शांति के लिए कुछ व्यायाम कीजिये और समय समय पर अवकाश लीजिए
Third Decanate March 11 to March 20 प्राथमिकताएं निर्धारित कीजियेआप अपने कार्यक्ष्त्र में, समस्याओं को सदैव अपने सर पे लेते हैं यह किसी रूप से उद्देश्यपूर्ण नहीं है आपके सहयोगियों को ऐसा लगेगा की आप उनके विरुद्ध काम कर रहे हैं यह मत भूलिए कि दल का हर सदस्य महत्वपूर्ण होता है अपने निजी जीवन के लक्ष्यों की ओर ध्यान दीजिए आतंरिक शान्ति बनाये रखें क्योंकि ये आपके ह्रदय को प्रभावित कर सकता है अपने स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए आपको लक्ष्य निर्धारित करने होंगे मानसिक शांति और खेलखुद के साथ संतुलन बनाये रखते हुए आगे बढिए अन्यथा आप बढ़ती हुई निराशावाद का शिकार होंगे