 Sagittarius
	Sagittarius
	
	
	
	
आपके उद्देश्य की दृढ़त ही आपके लिए प्राणवर्धक सिद्ध हो रही है उद्देश्यों की पूर्ति हेतु अपनी निर्णयशीलता का प्रयोग करें आत्मतुष्ट या निष्क्रिय न बनें अन्यथा आप ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे प्रत्येक परिस्थिति में अपनी व्यवहारकुशलता का भरपूर लाभ उठायें
Second Decanate December 2 to December 11 अवसरवादी बनेंकामयाबी हासिल करने के लिए दूसरों के साथ गठबंधन का ये सबसे अच्छा अवसर है चाहे वे आपके मित्र हों या फिर आपके संबंधी या सहकर्मी इस सुअवसर का लाभ उठायें एवं समय को व्यर्थ न गवाएं अन्यथा जो भी काम अधूरे रह जायेंगे, वे प्रतिकूल परिस्थितियों में आप पर हावी हो जायेंगे
Third Decanate December 12 to December 21 परीक्षा का समयआपके कार्यों एवं उद्देश्यों की परीक्षा एवं समीक्षा का समय है यदि परिणाम अच्छे नहीं निकले तो आप दूसरों को आरोपित भी कर सकते हैं परन्तु ऐसा न करते हुए यदि आप संय्यम एवं ध्यान से काम लें तो बिना किसी नुक्सान के आप इस कठिन समय से पार पा सकते हैं इतना ही नहीं, आप को इस अनुभव के कारण बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जो इन कठिनाइयों की सार्थकता सिद्ध करेंगे