
वास्तविक रूप में एक सामजिक व्यक्ति होने के कारण, आपको उन् एक-दो रिश्तों से सामंजस्य करना होगा जिन्हें कुछ समय पहले अपने अनदेखा किया था कुछ समय से चले आ रहे पारिवारिक एवं मैत्रिक विवादों को हल करने की संभावना अभी बहुत अधिक है आप सद्भाव एवं एकता के अविस्मरणीय पलों को अनुभव करेंगे जो, कठिन समय में आपके लिए सहायक सिद्ध होंगे
Second Decanate December 2 to December 11 इच्छाशक्तिइस समय आपको, आगे कोई मार्ग नहीं दिख रहा प्रगति की कोई संभावना नहीं दिख रही है ऐसे कठिन समयों को अपनी इच्छाशक्ति के लिए चुनौती मानिए और आपको ये आभास होगा कि अपनी योजनाओं पर अड़े रहना कितना ज़रूरी है तब, सभी अडचनों को पार करने के लिए आपको पर्याप्त ऊर्जा मिलेगी अथवा आपको सबकुछ भुलाकर नए सिरे से काम शुरू करना पड़ेगा
Third Decanate December 12 to December 21 सुकद समयये समय आपका है आपके कार्यक्षेत्र में निरंतर नए योजनाओं और चुनौतियों की वृष्टि हो रही है यदि आप इन में अपने समय का निवेश करते हैं, तो आपके कई नए मित्र बनंगे आपका सकारात्मक बर्ताव, नए एवं आनंददायक सम्बन्ध बनाने में आपके सहायक होगा ये अति आवश्यक है कि आप अनियंत्रित उत्साह के साथ कम करते रहें आज के दिन खुशियाँ मनाएं ! नाचने के बारे में आपके क्या विचार हैं ? इसससे आपका भला भी होगा और यही आपके अंदर एकत्रित ऊर्जा को व्यक्त करने का सही तरीका भी होगा