Sagittarius
आपके जीवन में कुछ बदलाव आ रहे हैं इनसे दूर मत भागिए; इस नयी दुनिया का बाहें खोलकर स्वागत करें आप नए लोगों से मिलेंगे और हंसी-खुशी के साथ आप उनके साथ सार्थक सम्बन्ध बना पाएँगे व्यावसायिक जीवन में आपको नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा परन्तु चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि भाग्य आपके साथ है इन चुनौतियों को अपने व्यक्तिगत विकास के मौकों के रूप में देखिये
Second Decanate December 2 to December 11 नए आवेगआप स्फूर्ति और ऊर्जा से भरे हुए हैं खेल-हूड जैसी क्रीडाओं के ज़रिये जीवन के इस उमंग को तृप्त किया जा सकता है शारीरिक रूप से तंदुरुस्त होने के कारण आप, भारी-भरकम शारीरिक बल प्रशिक्षण ले सकते हैं अपनी पुरानी योजनाओं को साकार करने हेतु इस ऊर्जा का प्रयोग करें आपका आतंरिक आश्वासंलोगों को आपकी और आकर्षित करेगा इसलिए मदद के विषय में कोई चिंता न रखिये विजय अवश्यम्भावी है
Third Decanate December 12 to December 21 ताज़ी हवासाहसी बनकर अपनी आकाँक्षाओं और इच्छाओं को दूसरों के साथ बाँटिये आपको उनसे सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलेंगी, जो आपको अपने सपनों को साकार करने में प्रोत्साहित करेगा आप बहुत जल्द ही और समर्थियों को आकर्षित करेंगे आपके कार्यस्थल में लोग आपके विचारों के प्रति बहुत ग्रहणशील होंगे दूसरों के सलाह और आलोचनाओं को नज़रंदाज़ न करें क्योंकि ये आगे चलकर आपकी योजनाओं में मददगार होंगे