
आज आपकी अपने आप से अनबन हैं ये आपके गहरे असंतोष से स्पष्ट है जो आप दूसरों पर निकाल रहे हैं इस समय आपको हार भी स्वीकारनी होगी इस हार को सकारात्मक रूप से देखने का प्रयत्न करें क्योंकि ये भविष्य में के लिए अच्छा होगा अपने आप को खुशनुमा कार्यों में व्यस्त रखें अन्यथा आप दूसरों को अपने तंगी का दोषी ठहरायेंगे
Second Decanate January 31 to February 9 आराम से काम लीजिएआपके काम करने का आशय सराहनीय है , परन्तु ये जानना आवश्यक है कि जीवन में सफलता ही सब कुछ नहीं अपनी कड़ी परिश्रम के बावजूद आपको कभी कभी असफलता भी स्वीकार करनी चाहिए अपने लक्ष्यों को साधने के लिए, अपने आप को थोडा और समय दीजिए तभी आप अपनी सफलताओं का आनंद उठा पाएंगे कभी कभी आराम से काम लीजिए नहीं तों जिंदगी यूँ ही बीत जायेगी
Third Decanate February 10 to February 19 भावनाओं का विस्फोटअपने कार्यस्थल में सभी निर्णयों को ध्यानपूर्वक लें यदि आप अपने व्यवहार में आक्रामक रुख अपनाते हैं तो भविष्य में आप को पछतावा होगा सफलता ने आप को इस प्रकार प्रभावित किया है कि आप दूसरों के कीमत पर भी अपने लक्ष्य को पाना चाहते हैं अपने इस व्यवहार पर अंकुश लगाएं अन्यथा करनी की भरनी भुगतनी पड़ेगी आपके संबंधों में अस्थिरता स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है इसलिए आपको इस ओर अधिक ध्यान देना होगा