
आज अप कुछ भी हासिल नहीं कर पा रहे हैं यदि आप स्थिरता के साथ कम लें तो कामयाबी पुनः मिलेगी आपके निजी जीवन की परिस्थिती भी कुछ ऐसी ही है; आपके जीवन साथी एवं बंधुओं के साथ उद्देश्यपूर्ण रूप से संपर्क साधने पर, अंतर्विरोधों एवं गलतफहमियों का परिष्कार हो सकता है मानसिक तनाव आपके सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है क्रिया-कलाप एवं विश्राम के बीच संतुलन बनाये रखें
Second Decanate January 31 to February 9 कठिन परिस्थितियाँआपका कार्यभार बढ़ता जा रहा है बोझ के इस पहाड़ को सम्भालने लायक बनाने के लिए अपने सहयोगियों से सहायता स्वीकार करें आपके निजी जीवन में भी कई संघर्ष हैं यदि आज आप हर भी मन लें फिर भी इन परिस्थितियों के सामने हथियार न डालें थोड़ी देर शांतिपूर्वक प्रतीक्षा करें क्योंकि कई बार समस्याओं के समाधान हमारे अंदर ही होते हैं किसी प्रकार के लक्षणों को अनदेखा न करें उनके जद तक जाएँ
Third Decanate February 10 to February 19 दृढ़ताकार्यक्षेत्र में कई बार आपको पराजय का सामना करना पद सकता है धीरज रखिये और इन पराजयों को सुधार के अवसर मानिए इस प्रकार के बर्ताव से आप निराशा की गहराईयों से उभर पाएँगे आपके निजी जीवन में भी पारिवारिक समस्याएं होंगी आप अपने निश्चय पर अटल रहने के साथ साथ दूसरों कि बातों के ओर भी ध्यान दीजिए भौतिक रूप से भी मुश्किलें, आपके सामने आयेंगी शान्ति अनुभव करने के लिए अक्सर समय निकाला कीजिये