
यदि आप अपने क्रोध पर नियंत्रण करना न सीखें तो यह भविष्य में आपके लिए हानिकारक सिद्ध होगा प्रतिस्पर्धा की भावना के कारण आप अपने निकटवर्ती लोगों के साथ विवाद करने पर उतर आते हैं यद्यपि आप में बहुत उर्जा है लेकिन आप आक्रामक तेवर न अपनाएं क्योंकि ये भावनाएँ मानसिक अस्थिरता के कारण आती हैं और किसी महत्वपूर्ण क्षण में आपको संकट में डाल सकती हैं अपने स्वस्थ्य की ओर अधिक ध्यान दें
Second Decanate January 31 to February 9 काम पे धावा मत बोलेंआज आपकी दृढता उल्लेखनीय हैं लेकिन, लापरवाही ठीक नही है यदि आप अपनी निराशा दूसरों पर निकालते हैं तो कई सहयोगी आप का साथ छोड सकते हैं अपनी भावनाओं पर लगाम लगाईये और आतंरिक संतुलन पुनःप्राप्त करने का प्रयत्न कीजिये यह आपके स्वस्थ्य के लिए भी अच्छा है जो फिलहाल ठीक नही है
Third Decanate February 10 to February 19 अस्थिरताअभी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की इच्छा तथा उनकी सीमाओं के असमंजस मे उलझे हुए हैं इन सीमाओं को लांघने में अपने सहयोगियों के धैर्य की परीक्षा न लें अन्यथा वे आपको अकेला छोड देंगा जब तक परिस्थितियों में सुधार न आये , रुकिए तथा दूसरों को समझ और धीरज प्रदान कीजिये