
आज का दिन आपके लिए मधुर समय लाएगा आज आपके आस पास वाले लोग आप में दिल्जस्पी दिखायेंगे,वापिस आपको भी उन्हें सहयता और सहारा देने के लिए तैयार रहना है इस प्रकार लेन देन में संतुलन पा सकते हैं और सभी जन अपने लक्ष्य के समीप पहुँच सकते हैं परन्तु यह पहलु हमेशा के लिए नहीं ठहेरेगा इसिलए कुछ समय अपने लिए निकले,लंबा विश्राम लीजिए और यह समयआने वाले बुरे वक्त के तयारी में उपयोग कीजिये
Second Decanate January 1st to January 10 सरल सफलताआज सब कुछ सही तरीके से हो रहा हैं आज आप अपने प्रतिवेश के साथ सामंजस्य में हैं , और आप से उभरती, जीवन शक्ती की आभा को लोग नज़रंदाज़ नहीं कर सकते कार्यक्षेत्र में सब कुछ अनायास रूप से सफल चल रहा है और नये विचारों का स्त्रोत आप से हो सकता है आप अपने निजी जीवन में भी आनंदमय समय बिता सकते हैं और इसका प्रमुख कारण नक्षत्रों की अनुकूल परिस्थिति है , अतैव वे धन्यवाद के पात्र हैं सफलता के इस चरण का आनंद लीजिए क्योंकि यह जल्द ही समाप्त हो सकता हैं
Third Decanate January 11 to Jaunary 20 विश्राम करेंअब परिश्रम का समय समाप्त होगया हैं आप लंबी साँस लेकर विश्राम कर सकते हो इस समय का उपयोग अपनी शारीरिक स्फूर्ति को बढाने में कीजिये विटामिन्स और खनिज आपको जीवन का एक नया पट्टादे देगा, जो आपको हर समय पर बनाये रखना चाहिए आपका सम्बन्ध अपने आस पास वाले लोगों से ग़लतफ़हमी और संघर्ष से मुक्त हैं इसीलिए आप अपने सम्बन्धियों अपितु अपने मित्रों के साथ खुशमय समय बिता सकते हैं