Capricorn
आज आप लोगों को दिखा सकते हैं कि आप किस मिटटी के बने हुए हैं आपके मनमोहकता के आधार पर यह कहा जा सकता है कि आप दल-कार्य के लिए सज्जित हैं किस चीज़ की प्रतीक्षा में हैं ? आप नहीं जानते कि ज्रहों का ये हितकारी संयोग कब तक रहेगा अपने स्वास्थ्य को लेकर आप पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं आपकी शारीरिक एवं मानसिक सम्स्वरिता आपके आस-पास के लोगों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी अच्छे मित्रों के साथ गठबंधन ही समय की मांग है
Second Decanate January 1st to January 10 शारीरिक एवं आत्मिक प्राणवर्धनआपके उद्देश्य की दृढ़त ही आपके लिए प्राणवर्धक सिद्ध हो रही है उद्देश्यों की पूर्ति हेतु अपनी निर्णयशीलता का प्रयोग करें आत्मतुष्ट या निष्क्रिय न बनें अन्यथा आप ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे प्रत्येक परिस्थिति में अपनी व्यवहारकुशलता का भरपूर लाभ उठायें
Third Decanate January 11 to Jaunary 20 अवसरवादी बनेंकामयाबी हासिल करने के लिए दूसरों के साथ गठबंधन का ये सबसे अच्छा अवसर है चाहे वे आपके मित्र हों या फिर आपके संबंधी या सहकर्मी इस सुअवसर का लाभ उठायें एवं समय को व्यर्थ न गवाएं अन्यथा जो भी काम अधूरे रह जायेंगे, वे प्रतिकूल परिस्थितियों में आप पर हावी हो जायेंगे