December
13
अपनी निराशा से अचंभित न हों ; अपितु अपने तन और मन का ध्यान रखें आने वाले समय में आपको आराम एवं आनंद का लाभ होगा ये अत्याधिक ज़रूरी है कि आप अपनी निराशा एवं कुंठा का शिकार दूसों को न बनायें :खासकर सरकारी कर्मचारी एवं अपने वरिष्ठों को ये समक व्यर्थ के उलझनों में पड़ने का नहीं है
Second Decanate June 1st to June 11 साहस और संयमआज आप साहस एवं संयम के बीच डोलते रहेंगे अपने पुराने अनुभवों से आपको ये पता लगेगा कि किन समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और किन्हें नहीं इस प्रकार आप बहुत आराम महसूस करेंगे तथा अपने आस-पास के माहौल से कम तनाव अनुभव करेंगे
Third Decanate June 12 to June 21 अत्याधिक क्रोधपूरी तरह उत्साह से भरे होने के कारण आपको सावधान रहना होगा, अन्यथा आगे बढ़ने की चक्कर में कहीं आप दम्भी एवं आक्रामक न बन बैठें दूसरों के साथ जितना हो सके, उतना सहयोग करें तथा व्यर्थ की तकरारों से दूर रहें