
अभी, किसी भी प्रकार के बदलाव को स्वीकार करने में आप सक्षम हैं आप, बहुत कम परिश्रम से ही अच्छे परिणाम प्राप्त कर रहे हैं इस अनुकूल समय का उपयोग, अपने सपनों को साकार करने के लिए कीजिये ध्यान रहे कि आप अपनी क्षमता से अधिक कार्य करने का प्रयत्न न करें क्योंकि योजनाएं अगर आपके अनुसार न चलीं तो आप कठिनाई में पड़ सकते हैं
Second Decanate June 1st to June 11 स्वतंत्र बनेंपरिस्थितियाँ अनुकूल हैं तथा मुसीबतें कम ध्यान रहे कि आप अपनी क्षमता से अधिक कार्यभार न संभालें, लेकिन ये भी ध्यान रहे कि आप अब तक की छोटी-बड़ी मुसीबतों से भी छुटकारा पा लें अधूरी परियोजनाओं को पूर्ण करें तथा अपने आप को उन कार्यों से दूर रखें जिनके प्रति आप कर्तव्यबद्ध नहीं हैं यदि मुसीबतों का सामना करना पड़े तो खुले करें
Third Decanate June 12 to June 21 आत्मा विश्वास में वृद्धिइस समय आपकी सभी गतिविधियां अच्छी चल रही हैं लोग आपके उत्साह एवं समस्याओं को सुलझाने के तरीकों से अत्यंत प्रभावित हैं इस कारण, आप में आत्माविश्वास की वृद्धि हो रही है लेकिन ध्यान रहे कि इस कारण आप में दंभ न आये क्योंकि आगे चलकर आपको किसी की भी आवश्यकता पड़ सकती है