
ये समय पुराने एवं नए निजी संबंधों के लिए बहुत ही अनुकूल है दूसरों के साथ विचारों का आदान प्रदान आपके अपने योजनाओं के लिए प्रेरणादायक एवं समृद्द्धात्मक होगा इस आदान प्रदान में केवल निजी लाभ न देखते हुए, एक भावुक रुख अपनाएं नही तो उनकी अप्योगिता और उनके द्वारा मिला सद्भाव कुछ ही क्षणों के लिए रहेगा
Second Decanate November 3 to November 12 शक्ति और भलाईयदि आप अपने-आप में बने रहें तो आपके द्वारा किये गए कार्यों से आपको आराम का अनुभव होगा आपसे उभरती ये आभा आपके आस-पास के लोगों को भी प्रभावित करेगी एक सामान विचारधारा रखने वाले लोगों से संपर्क करने का यह सही समय है अपनी योजनाओं को दूसरों की विचारों का सहारा देकर, केंद्रित ऊर्जा के साथ काम में लग जाइये कुछ समय पहले जो कुछ आपके पहुच के परे लग रहा था, अब वो आपके पहुँच के अंदर लगने लगेगा
Third Decanate November 13 to November 22 मित्रता और परिवारवास्तविक रूप में एक सामजिक व्यक्ति होने के कारण, आपको उन् एक-दो रिश्तों से सामंजस्य करना होगा जिन्हें कुछ समय पहले अपने अनदेखा किया था कुछ समय से चले आ रहे पारिवारिक एवं मैत्रिक विवादों को हल करने की संभावना अभी बहुत अधिक है आप सद्भाव एवं एकता के अविस्मरणीय पलों को अनुभव करेंगे जो, कठिन समय में आपके लिए सहायक सिद्ध होंगे