
आप अपने लक्ष्य को पाने की यात्रा में स्थगित हो गए हैं सांत्वना की उम्मीद में, निराश होकर पड़े न रहें अपने आप को संभालिए और अपने सपनों को साकार करने के लिए आगे बढिए – भले ही उनमें कुछ बदलाव लाने पड़ें जल्दबाजी में ऊर्जा न गंवाएं यदि आप इस मुसीबत को चुनौती के रूप में स्वीकार करेंगे तो, जल्द ही सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी
Second Decanate November 3 to November 12 सम्स्वरिता और स्फूर्तिपुरानी दुविधाओं से उभर कर, आप स्फूर्ति के साथ आगे बढ़ रहे हैं इस स्फूर्ति का सदुपयोग नयी परियोजनाओं एवं सही निर्णयों के लिए कीजिये सब कुछ अनायास ही सही दिशा में जाने के कारण आप आराम महसूस कर रहे हैं, इसलिए आप अपनी सफलताओं का लुत्फ़ उठा सकते हैं परन्तु ध्यान रहे कि आप एक साथ कई योजनाओं के घेरे में न फंस जाएँ अन्यथा आप संतुलन खो कर, अधिक कार्यों के कारण हानिग्रस्त हो सकते हैं
Third Decanate November 13 to November 22 संतुलन के साथ आगे बढ़ेंइस समय, अपने कार्य क्षेत्र में आपको चरों ओर सफलताएं ही मिल रहीं हैं आप के द्वारा लिए गए कई प्रमुख निर्णय सही साबित हुए हैं फिर भी, इत्मीनान के साथ काम लीजिए आप स्फूर्ति और ऊर्जा से भरे हुए हैं, इस लिए नये जगहों पर भ्रमण के लिए निकलें - या आपको आह्लादित करेगा आप हर तरह से संतुलित महसूस कर रहे हैं, अतैव इस परिस्थिति का लाभ उठाते हुए, शारीरिक तंदुरुस्ती बनाये रखें