Scorpio
ऐसा लगता है कि आपके सपनों के साकार होने का समय आ गया है साहसी बनिए और आप न केवल अपने निजी जीवन में अपितु अपने व्यावासयिक जीवन में भी सुधर लाने में अपने आप को सक्षम पाएंगे आप अपने आस-पास के लोगों के लिए भी आदर्श बन सकते हैं आप अपना खली समय खेल प्रतिस्पर्धाओं में लगाएं ये इसलिए कि आप अपने लक्ष्य की दृष्टि न खो दें
Second Decanate November 3 to November 12 लक्ष्य को हासिल करनाबहुत समय से बनाई हुई योजनाओं को अमल करने का समय आ गया है आपके मन में संदेह होने पर भी विलंभ न करें आपको सभी दिशाओं से मदद मिलेगी यद्यपि रचनात्मक आलोचनाओं के प्रति आपको ग्रहणशील रहना होगा –यह आप के लिए सहायक सिद्ध होगा इन व्यस्त समयों में अपने शरीर की देखभाल करना न भूलें अपने आहार के ऊपर ध्यान देते हुए, खेल कूद द्वारा शारीरिक संयम बनाये रखें इन्ही तरीकों से आप शारीरिक तनावों से जूझ पाएँगे
Third Decanate November 13 to November 22 नए छोरयदि आप अपने पुराने, स्थापित तरीकों को बदलें तो प्रगतिशील होंगे ये आपकी कामयाबी में सहायक होगा नए दृष्टिकोण के प्रति खुली विचारधारा वाले सहयोगियों से अप्रत्याशित समर्थन भी प्राप्त हो सकता है यदि आप सहजता से काम लें तो आपके निजी जीवन में रिश्तों की नयी संभावनाएं होंगी अपने आप को और दूसरों को चकित करें यह आपके स्वास्थय के लिए भी लागू होता है एक नए खेल को खेलने की कोशिश करें