ये दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आएगा आपको कुछ ऎसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा, जिनका समाधान तभी संभव होगा जब आप अपनी दृष्टिकोण में बदलाव लायेंगे पुरातन एवं स्थापित विचारधाराओं को छोड, नयी दिशा में देखिये दूसरों पर उंगली साधने से पहले ध्यान रखें कि बाकी चार उंगलियां आपकी ओर हैं यदि आप ग्रहणशील रहे तो अपने बारे में बहुत कुछ जान पाएंगे
Second Decanate November 3 to November 12 सक्रिय बनिएइस समय ऐसा लग रहा है मनो समस्याएं आकार में बढ़ती जा रही हैं स्तब्ध न बनिए एक के बाद एक, समस्याओं के परिष्कार से ही आप सुखद महसूस करेंगे आपको तुरंत काम में लगना होगा अन्यथा समस्याएं और जटिल हो सकती हैं दूसरों से सहायता लेने से न घबराएं
Third Decanate November 13 to November 22 नयी नीतियांपुराने एवं स्थापित नुस्खे, आपकी समस्याओं के समाधान में कोई मदद नहीं करेंगे अपनी पद्धति को बदलिए नए तरीकों को अपनाइए तथा दूसरों के विचारों से अपने मन को प्रभावित न होने दीजिए समस्याओं के हल आपके अंदर ही मौजूद हैं आत्माविश्वास के साथ समस्याओं का समाधान कर, आप परिस्थितियों को पुनः नियंत्रण में ला सकते हैं