
आप समस्याओं के भारी बोझ को ढो रहे हैं इन बोझों से मुक्ति पाने का प्रयत्न करें अन्यथा ये बढ़ती ही जाएंगी समय नष्ट न करते हुए एक साथ व्यावसायिक और निजी चुनौतियों से निपटने की रणनीति बनाएँ यद्यपि इन सब पर अधिक सोच-विचार न करें याद रहे, दिन बीता याने दिन खोया इसीलिए बिना समय खोये हर चीज़ का सामना करते जाइये
Second Decanate September 4 to September 13 शारीरिक एवं आत्मिक प्राणवर्धनआपके उद्देश्य की दृढ़त ही आपके लिए प्राणवर्धक सिद्ध हो रही है उद्देश्यों की पूर्ति हेतु अपनी निर्णयशीलता का प्रयोग करें आत्मतुष्ट या निष्क्रिय न बनें अन्यथा आप ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे प्रत्येक परिस्थिति में अपनी व्यवहारकुशलता का भरपूर लाभ उठायें
Third Decanate September 14 to September 23 अवसरवादी बनेंकामयाबी हासिल करने के लिए दूसरों के साथ गठबंधन का ये सबसे अच्छा अवसर है चाहे वे आपके मित्र हों या फिर आपके संबंधी या सहकर्मी इस सुअवसर का लाभ उठायें एवं समय को व्यर्थ न गवाएं अन्यथा जो भी काम अधूरे रह जायेंगे, वे प्रतिकूल परिस्थितियों में आप पर हावी हो जायेंगे