
अपनी सम्वेगशीलता और अनिश्चितता के कारण आप अपनी ऊर्जा खपा रहे हैं, जिसके फलस्वरूप सफलताओं की जगह आपको मतभेदों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए अपनी खूबियों और कमजोरियों को ध्यान में रखते हुए अपने दायरे में रहकर काम करें आपके इस प्रकार के काम करने के तरीके से लोगों को और सुखद लगेगा
Second Decanate September 4 to September 13 स्वालोचना किजीयेकार्यक्षेत्र में संघर्षों के जिमेदार आप ही हैं इसलिए आलोचना भी आपकी ही होनी चाहिए अपनी असफलताओं के कारण आप स्वयं हैं, लेकिन आपको ऐसा लगता है की ये दूसरों के कारण है आप अपने वास्तविक लक्ष्यों को जानिये और अपने प्रियजनों को ये एहसास दिलाइये की वे आपके लिए क्या मायने रखतें हैं आपका शारीर अधिक श्रम नहीं झेल सकता परन्तु अवकाश जारी रखना भी अच्छा सुझाव नही है समझौते के साथ काम लें और तनावमुक्त रहें
Third Decanate September 14 to September 23 शांत रहेंआप कार्यक्षेत्र में अधिक सावधान रहें आप अपने सहयोगिओं से बहुत जल्दी क्रोधित होते हैं आपका ध्यान गुणवत्ता की ओर होना चाहिए न की मात्रा की ओर विवाद करते समय आप कुशल व्यवहार अपनाएं यह आपके निजी जीवन पर भी लागु होता है आप दूसरों को बहुत जल्द ही दोशी ठहरातें हैं अपने प्रियजनों से ज्यादा बात-चीत करें ताकि वे आपको अच्छी तरह समझ पायें आपके अंदर निरशा भरी हुई है, कुछ शांति पाने की कोशिश करें छुट्टी या खेल-कूद/व्यायाम के बारे में क्या विचार हैं ?