
इस समय आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से चुस्त एवं तंदुरुस्त हैं तथा आपको ऐसा लग रहा है कि आप कोई भी कार्य करने में सक्षम हैं इस नयी ऊर्जा का उपयोग, आप उन परियोजनाओं को प्रारम्भ करने के लिए कीजिये जिन पर दीर्घकाल से विचार कर रहे थे वो सभी कार्य करें जो आपकी परियोजनाओं की सार्थकता के लिए आवश्यक हों अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित रखें
Second Decanate September 4 to September 13 निर्णयकर्ताअभी आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से दृढ़ हैं जटिल परिस्थितियों के सम्बन्ध में निर्णय लेने का यह सही समय है समस्या के हर पहलु पर सोच विचार करके ही अंतिम निर्णय लीजिए , परन्तु एक बार निर्णय लेने के बात संकोच मत कीजिये और अपने निर्णय के साथ बने रहिये
Third Decanate September 14 to September 23 दुनिया की सैरअभी आप बहुत क्रियाशील हैं एवं आप में कुछ नया करने की उत्सुखता है अपनी इन भावनाओं को साकार करने के लिए आप एक हफ्ते के लिए कहीं छुट्टी पर जा सकते हैं दुनिया की सैर कीजिये; आपका उत्साह ही आपको ऊर्जा एवं उपाय प्रदान करेगा नए लोगों से मेल मिलाप करने में शर्माइये नहीं; प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठाइये अनुभवों का ये अपार खज़ाना, लोगों की मित्रता तथा नए जगह घूमने का आनंद आपके लिए चिरस्मरणीय होगा