
आने वाला समय आपको शुरू में कठिनाइयों से भरा प्रतीत होगा ऐसी परिस्थिति में विचलित न हों तथा परिस्थितियों को अपने ऊपर हावी न होने दें यदि आप संयम के साथ कम लें तो इन परिस्थितियों से आपको कोई हानि नहीं पहुंचेगी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें
Second Decanate September 4 to September 13 परीक्षा का समयआपके कार्यों एवं उद्देश्यों की परीक्षा एवं समीक्षा का समय है यदि परिणाम अच्छे नहीं निकले तो आप दूसरों को आरोपित भी कर सकते हैं परन्तु ऐसा न करते हुए यदि आप संय्यम एवं ध्यान से काम लें तो बिना किसी नुक्सान के आप इस कठिन समय से पार पा सकते हैं इतना ही नहीं, आप को इस अनुभव के कारण बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जो इन कठिनाइयों की सार्थकता सिद्ध करेंगे
Third Decanate September 14 to September 23 अनिश्चितताजिस प्रकार की अनिश्चितताओं से आप घिरे हैं, ये आवश्यक है कि आप स्वयं को सुनिश्चित कर लें पारंपरिक विचारधारा को छोड कर कुछ अलग तरीकों को अपनाने में आप कठिनाई महसूस कर रहे हैं और इसका आपके ऊपर गलत प्रभाव पड़ रहा है इसलिए समस्याओं से पार पाने के लिए आपको खुले मन से समस्याओं के समाधान के विषय में सोचना होगा अत्याधिक श्रम आपकी सेहत के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है