
आप जिनसे भी मिलेंगे वे आपका, अपनेपन के साथ स्वागत करेंगे ध्यान रहे कि दूसरों के स्नेह के बदले में आप भी स्नेह एवं कृतज्ञता का भाव दर्शायें इससे आप अपने कई मित्रों का मन जीत पाएंगे जो लंबे अंतराल तक आपका साथ देंगे कदाचित आप उस विशेष व्यक्ति से भी मिल पाएंगे जिनसे आप अभी तक न मिल सके
Second Decanate September 4 to September 13 एकजुटता विजय की कुंजीआपके सहकर्मी सकारात्मक रूप से आपका उत्साहवर्धन कर रहे हैं इस सकारात्मक माहौल का लाभ उठाते हुए उन कठिन कार्यों को पूरा करने का प्रयत्न करें जो आपके ध्येय सिद्धि में सहायक हों आपके और आपके सहयोगियों के बीच बढ़ती एकजुटता के कारण आप कठिन से कठिन कार्यों में भी विजयी होंगे
Third Decanate September 14 to September 23 पारिवारिक संबंधें सुदृढ़ करेंआने वाले समय में उन लोगों से जुड़ने का प्रयत्न करें जो आपके पारिवारिक जीवन से जुड़े हैं अपने परिवार के प्रति आपके स्नेह एवं प्रतिबद्धता को सभी सराहते हैं यदि परिवार में कोई अनिर्णीत मसले हैं, तो उन्हें सुलझाने का ये सही समय है