Taurus
पूरी तरह उत्साह से भरे होने के कारण आपको सावधान रहना होगा, अन्यथा आगे बढ़ने की चक्कर में कहीं आप दम्भी एवं आक्रामक न बन बैठें दूसरों के साथ जितना हो सके, उतना सहयोग करें तथा व्यर्थ की तकरारों से दूर रहें
Second Decanate May 1st to May 10 आक्रामक रवैय्याआपकी हाज़िर जवाबी आक्रामक होने के कारण आप उन लोगों से दुश्मनी मोल सकते हैं जो आपके रास्ते में खड़े हों संयम से काम लेने का प्रयत्न करें कटु वाणी का प्रयोग न करें अन्यथा आगे चलकर आपको ही खेद होगा कुछ भी बोलने के पहले सोच-विचार करें यदि अपने वाक्यों पर आपको पूर्णतया विश्वास न हो तो मौन रहना ही सर्वोत्तम है
Third Decanate May 11 to May 20 इच्छाओं को वश में कीजियेअधूरी इच्छाओं को पूरी करने की उत्कंठा आप में तीव्र है कई बार इन इच्छाओं की पूर्ति हेतु आप अपने सिद्धांतों से समझौता करने की सोचते हैं ऐसा मत कीजिये; अपनी इच्छाओं को वश में करने का प्रयत्न करें इस बात पर ध्यान दें कि आपके पास क्या है और क्या करने से आपको सच्ची खुशी मिलेगी वास्तव में सच्ची खुशी जीवन की सरल चीज़ों में ही छुपी है