
ये बात अभी आपके समझ में आ रही है कि जिन समस्याओं को आप लंबे अरसे से टालते आ रहे हैं, अब वो संभव नहीं है इन चुनौतियों का शीघ्राति-शीघ्र सामना कीजिये, चाहे वे कितने ही कठिन क्यों न हों इन चुनौतियों को आप जितना टालेंगे वे उतने ही गंभीर होते जायेंगे
Second Decanate May 1st to May 10 अप्रत्याशित समस्याएंअप्रत्याशित समस्याएं आपकी ओर अग्रसर हो रहे हैं और इन समस्याओं को सुलझाना आप के लिए कठिन होता जा रहा है निराश न हों, इन समस्याओं को सुलझाने के अन्य विकल्प ढूँढें इस बात का भी अनुमान लगा लीजिए कि ये समस्याएं किस हद तक आपको प्रभावित कर सकती हैं वर्तमान में इन समस्याओं से निपटने का सर्वोत्तम तरीका यह है कि आप संय्यम के साथ प्रतीक्षा करें ताकि ये अपने-आप ही सुलझ जाएँ
Third Decanate May 11 to May 20 कुछ नया करेंपरम्परागत तरीकों से आपका कुछ भला नहीं हो रहा है, अपितु आप जटिल परिस्थितियों में फंस गए हैं आपके अथक प्रयासों के उपरांत इन तरीकों से आपकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो रहा है इसलिए पारंपरिक तरीकों से हटकर कुछ अलग करने का प्रयत्न करें ; शायद कुछ अलग करने के प्रयास मात्र से आपकी समस्याएं सुलझ जाएँ