
आज आप परिस्थितिओं का सामना करते हुए अच्छी सेहत भी बनाये रख सकते हैं ये समय है नये निर्णयों को लेने का, जो आप अब तक टाल रहे थे नयी योजनाओं को अमल करने का भी यह सही समय है आप में प्रवाहित इस ऊर्जा के बावजूद ध्यान रहे कि आप जोश में आकार बेतहाश कुछ कर न बैठें शान्ति से काम लें
Second Decanate May 1st to May 10 धीरे-धीरे बढ़ेंआज आप उर्जा से भरपूर है और सासब कुछ सहजता से सफल है इस चरण का उपयोग अपने स्वयं के हितों पर पूरी तरह अपना ध्यान केंद्रित करें कुछ नया करने में शामिल हो जाइये और अपने आस पास लोगों को खुलेपन से स्वागत करें हलाकि यह आकर्षक है, तो भी आप अधिक योजनायें मत बनाइये , अन्यथा आप बहुत कुछ करने के चकार मे फस सकते हैं
Third Decanate May 11 to May 20 अनुकूल नक्षत्रआज नक्षत्रों के स्थिति आपके हित मे हैं खुश खबर ढेर सारे हैं और सफलता आपको खुद मिल जायेगी इस समय का लाभ उठाते हुए अपने अधूरे परियोजनाओं को समाप्त कीजिये और तत् पश्चात नये परियोजनाएं उठाइए काम पर सभी आपकी उर्जा के प्रशंसक है और इसका आपके मनोदशा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है आज कोई भी इस शानदार स्वाभाव के समक्ष नहीं खड़ा रह सकते है