
पुरानी दुविधाओं से उभर कर, आप स्फूर्ति के साथ आगे बढ़ रहे हैं इस स्फूर्ति का सदुपयोग नयी परियोजनाओं एवं सही निर्णयों के लिए कीजिये सब कुछ अनायास ही सही दिशा में जाने के कारण आप आराम महसूस कर रहे हैं, इसलिए आप अपनी सफलताओं का लुत्फ़ उठा सकते हैं परन्तु ध्यान रहे कि आप एक साथ कई योजनाओं के घेरे में न फंस जाएँ अन्यथा आप संतुलन खो कर, अधिक कार्यों के कारण हानिग्रस्त हो सकते हैं
Second Decanate January 1st to January 10 संतुलन के साथ आगे बढ़ेंइस समय, अपने कार्य क्षेत्र में आपको चरों ओर सफलताएं ही मिल रहीं हैं आप के द्वारा लिए गए कई प्रमुख निर्णय सही साबित हुए हैं फिर भी, इत्मीनान के साथ काम लीजिए आप स्फूर्ति और ऊर्जा से भरे हुए हैं, इस लिए नये जगहों पर भ्रमण के लिए निकलें - या आपको आह्लादित करेगा आप हर तरह से संतुलित महसूस कर रहे हैं, अतैव इस परिस्थिति का लाभ उठाते हुए, शारीरिक तंदुरुस्ती बनाये रखें
Third Decanate January 11 to Jaunary 20 स्पष्टीकरणये समय अपनी गतिविधियों को संवारने का है चाहे वे अधूरे कार्य हों या सहयोगियों के साथ गलतफहमियां आपके स्फूर्ति दूसरों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है दुनिया को खुले मन से देखिये पुराने संबंधों से संपर्क आपको नवगठित कर सकते हैं अपनी ऊर्जा का सदुपयोग खेल-कूद के द्वारा भी कीजिये यदि अब तक आप में इन के लिए पर्याप्त प्रेरणा नही थी तो यह सही समय है