Sagittarius
सकारात्मक एवं मनलुभावन बर्ताव के कारण आपको अप्रत्याशित लोगों से सहायता प्राप्त होगी, जो आपको अब तक असंभव लगती थी इस मौके का फायदा उठाकर लोगों को उन विषयों के प्रति अपनी चिंताओं से अवगत कराएं जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं इससे आप, अपने एवं उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला पाएंगे जो दीर्घकालीन होंगे
Second Decanate December 2 to December 11 नया बदलावआपके जीवन में एक ऐसा बदलाव आने वाला है जिसे आप अनदेखा नही कर सकते आप में धैर्य एवं उत्साह भरपूर है जो आपकी योजनाओं को साकार करने में सहायक होगा इस ऊर्जा का सदुपयोग ही आपका पहला ध्येय है अपने निकटतम मित्रों एवं सम्बन्धियों से बातचीत करें वे हर संभव तरीके से आपको प्रोत्साहित करेंगे तथा उत्साह के साथ आपका समर्थन करेंगे
Third Decanate December 12 to December 21 नए अवसरों की खोज मेंधीरे धीरे आपका शांत जीवन अत्यंत बरमनेवाला होता जा रहा है आपके मन में उभर रहे नए विचार और योजनाएं, आपको अमल करने के लिए पुकार रही हैं अब और विलंभ न करें अपने सभी सामान बटोर कर नए अवसरों की खोज में निकल पड़ें यदि आप अपनी योजनाओं को अपने आस-पास के लोगों के साथ बांटते हैं तो, आवश्यकता पड़ने पर आप उन गतिशील लोगों पर निर्भर कर सकते हैं