Sagittarius
यदि अब तक आप अपनी कल्पनाओं और हवाई महल बनाने में व्यस्त थे, तो अब जागकर उन सपनों को साकार करने का समय आ गया है हमारी योजनाएं कितनी दृढ़ हैं, इनका निश्चय उनकी वास्तविकता ही बताएगी परन्तु, यदि आप अपनी कल्पनाओं की दुनिया में खोये रहे तो न केवल आप एक बहुमूल्य अवसर खो रहे हैं, अपितु आप अपनी बहुमूल्य ऊर्जा भी गँवा रहे हैं
Second Decanate December 2 to December 11 समय साहस काऐसा लगता है कि आपके सपनों के साकार होने का समय आ गया है साहसी बनिए और आप न केवल अपने निजी जीवन में अपितु अपने व्यावासयिक जीवन में भी सुधर लाने में अपने आप को सक्षम पाएंगे आप अपने आस-पास के लोगों के लिए भी आदर्श बन सकते हैं आप अपना खली समय खेल प्रतिस्पर्धाओं में लगाएं ये इसलिए कि आप अपने लक्ष्य की दृष्टि न खो दें
Third Decanate December 12 to December 21 लक्ष्य को हासिल करनाबहुत समय से बनाई हुई योजनाओं को अमल करने का समय आ गया है आपके मन में संदेह होने पर भी विलंभ न करें आपको सभी दिशाओं से मदद मिलेगी यद्यपि रचनात्मक आलोचनाओं के प्रति आपको ग्रहणशील रहना होगा –यह आप के लिए सहायक सिद्ध होगा इन व्यस्त समयों में अपने शरीर की देखभाल करना न भूलें अपने आहार के ऊपर ध्यान देते हुए, खेल कूद द्वारा शारीरिक संयम बनाये रखें इन्ही तरीकों से आप शारीरिक तनावों से जूझ पाएँगे