
आज आप मानसिक स्पष्टता एवं स्फूर्ति से परिपूर्ण हैं इस परिस्थिति का फायदा उठा कर कई मुख्य कार्यों को पूर्ण कीजिये इस प्रकार आप आने वाले कठिन समयों के लिए तैयार रहेंगे आपके निजी जीवन में भी मुद्दे स्पष्ट होंगे जिन समस्याओं को आप अब तक टाल रहे थे, उनसे निपटने का समय आ गया है इससे आपको सकारात्मक प्रक्रिया मिलेगी
Second Decanate November 3 to November 12 आपकी स्फूर्ति संक्रामक हैआज आप परिस्थितिओं का सामना करते हुए अच्छी सेहत भी बनाये रख सकते हैं ये समय है नये निर्णयों को लेने का, जो आप अब तक टाल रहे थे नयी योजनाओं को अमल करने का भी यह सही समय है आप में प्रवाहित इस ऊर्जा के बावजूद ध्यान रहे कि आप जोश में आकार बेतहाश कुछ कर न बैठें शान्ति से काम लें
Third Decanate November 13 to November 22 धीरे-धीरे बढ़ेंआज आप उर्जा से भरपूर है और सासब कुछ सहजता से सफल है इस चरण का उपयोग अपने स्वयं के हितों पर पूरी तरह अपना ध्यान केंद्रित करें कुछ नया करने में शामिल हो जाइये और अपने आस पास लोगों को खुलेपन से स्वागत करें हलाकि यह आकर्षक है, तो भी आप अधिक योजनायें मत बनाइये , अन्यथा आप बहुत कुछ करने के चकार मे फस सकते हैं