
यद्यपि जाने-मने तरीकों को अपनाने का आकर्षण सदैव रहता है, परन्तु यही तरीके समय के साथ जंग पकड़ लेते हैं सफलता पाने के हाय तरीकों की खोज करो यदि आप कोई नया मार्ग ढूँढें, तो आपके आस-पास के लोग, सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाते हुए, आपकी मदद भी करेंगे इस मदद को विनीत भाव से स्वीकार करें क्योंकि दूसरों के बर्ताव से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं
Second Decanate November 3 to November 12 आतंरिक खुशीअभी आप अपने अपने आतंरिक स्वभाव के साथ एकता का अनुभव कर रहे हैं एक ओर ये भावना आपकी आतंरिक शांति के द्वारा प्रदर्शित हो रही है तो दूसरी ओर आप स्फूर्ति और ऊर्जा से भरे हुए हैं आपके इस आतंरिक संतुलन के कारण आपके आस-पास के लोग आपकी सन्निधि में सुखद महसूस कर रहे हैं आपके मित्र एवं सहकर्मी अपने विचारों का खुलासा आप के साथ कर के आपसे सुझाव भी लेंगे शाब्बाश !! बने रहिये!
Third Decanate November 13 to November 22 सुखद संगतीसूर्या के प्रभाव के कारण दुसरे, आपके कार्यों में कोई अड़चन नहीं डालेंगे आप बड़ी शीघ्रता एवं सरलता से दूसरों के साथ सम्बन्ध बना पाएंगे इस समझ के साथ यदि आप आगे बढ़ें तो बहुत लाभप्रद मित्रताएं होंगी आज आपको ऐसा लग रहा होगा कि आप सभी समस्याओं का समाधान कर लेंगे आपकी अच्छी मनोदशा एवं आशावादिता आपको सुनिश्चितता के साथ भविष्य की ओर देखने देती है रोज्मर्रह के दबावों को अपने पीछे छोड, आगे बढ़ें