
आप कार्यक्षेत्र में अधिक सावधान रहें आप अपने सहयोगिओं से बहुत जल्दी क्रोधित होते हैं आपका ध्यान गुणवत्ता की ओर होना चाहिए न की मात्रा की ओर विवाद करते समय आप कुशल व्यवहार अपनाएं यह आपके निजी जीवन पर भी लागु होता है आप दूसरों को बहुत जल्द ही दोशी ठहरातें हैं अपने प्रियजनों से ज्यादा बात-चीत करें ताकि वे आपको अच्छी तरह समझ पायें आपके अंदर निरशा भरी हुई है, कुछ शांति पाने की कोशिश करें छुट्टी या खेल-कूद/व्यायाम के बारे में क्या विचार हैं ?
Second Decanate August 3 to August 13 संपर्क की कुंजीफिलहाल आपके कार्यालय में आपके लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा है आपका बर्ताव अक्सर आक्रामक होता है यदि कोई सहायता दे, तो स्वीकार करें क्योंकि यह आपको कार्य की पूर्ति में मदद करेगा और इस कारण आपके सहयोगी आपको व्यहवार कुशल पाएंगे अपने निजी जीवन में भी आप लोगों के साथ संपर्क साधने पर ध्यान दें अन्यथा लोग आपके विचारों को नहीं जान पाएंगे स्वास्थय के विषय में अब तक जैसा चल रहा था, आगे वैसा नहीं चलेगा अपने खान-पान पर ध्यान दीजिए और आराम भी कीजीये अन्यथा यह स्थायी रूप से आपके स्वास्थय के लिए हानिकारक होगा
Third Decanate August 14 to August 23 शांत रहेंकार्यक्षेत्र में हर तरफ फैले हुए विवादों के मुख्य कारण आप ही हैं आज, अपने आप से एवं अपने सहयोगिओं से कम अपेक्षा रखिये, फिर आप सफलतापूर्वक अपने कार्य कर पाएंगे घर में परस्थिथियाँ भी कुछ ठीक नहीं हैं आप अपनी बातें पे अड़े नही रहते और दूसरों को दोषी ठहराते हैं अपनी आतंरिक शांति को ढूँढने का प्रयत्न करें और अपने दोस्तों एवं अपने जीवन साथी के साथ अधिक समय बीताएं तनाव आपको बीमार करता है पौष्टिक आहार लीजिए और संतुलन बनाये रखने के लिए हल्का सा व्यायाम भी कीजिए