
ये समय आपका है आपके कार्यक्षेत्र में निरंतर नए योजनाओं और चुनौतियों की वृष्टि हो रही है यदि आप इन में अपने समय का निवेश करते हैं, तो आपके कई नए मित्र बनंगे आपका सकारात्मक बर्ताव, नए एवं आनंददायक सम्बन्ध बनाने में आपके सहायक होगा ये अति आवश्यक है कि आप अनियंत्रित उत्साह के साथ कम करते रहें आज के दिन खुशियाँ मनाएं ! नाचने के बारे में आपके क्या विचार हैं ? इसससे आपका भला भी होगा और यही आपके अंदर एकत्रित ऊर्जा को व्यक्त करने का सही तरीका भी होगा
Second Decanate April 1st to April 10 सामूहिक कामयाबीआज आपके कार्य क्षेत्र में लोगों का आपकी ओर ध्यान होगा आप में सामूहिक एकता की भावना भी दिख रही है एक दल में काम करने की कोशिश करें क्योंकि, ऐसे माहौल में ही आप आराम का अनुभव करेंगे आज अपने मीतों के साथ मिलकर कुछ हटकर काम कीजिये आज आपका स्वभाव स्पष्ट रूप से अच्चा दिख रहा है ध्यान रही कि आप अपने आप को बोझित न करें अन्यथा आपका स्वास्थ्य बिगड सकता है
Third Decanate April 11 to April 20 दृढ़ताकार्यक्षेत्र में कई बार आपको पराजय का सामना करना पद सकता है धीरज रखिये और इन पराजयों को सुधार के अवसर मानिए इस प्रकार के बर्ताव से आप निराशा की गहराईयों से उभर पाएँगे आपके निजी जीवन में भी पारिवारिक समस्याएं होंगी आप अपने निश्चय पर अटल रहने के साथ साथ दूसरों कि बातों के ओर भी ध्यान दीजिए भौतिक रूप से भी मुश्किलें, आपके सामने आयेंगी शान्ति अनुभव करने के लिए अक्सर समय निकाला कीजिये