
आपके काम करने का आशय सराहनीय है , परन्तु ये जानना आवश्यक है कि जीवन में सफलता ही सब कुछ नहीं अपनी कड़ी परिश्रम के बावजूद आपको कभी कभी असफलता भी स्वीकार करनी चाहिए अपने लक्ष्यों को साधने के लिए, अपने आप को थोडा और समय दीजिए तभी आप अपनी सफलताओं का आनंद उठा पाएंगे कभी कभी आराम से काम लीजिए नहीं तों जिंदगी यूँ ही बीत जायेगी
Second Decanate April 1st to April 10 भावनाओं का विस्फोटअपने कार्यस्थल में सभी निर्णयों को ध्यानपूर्वक लें यदि आप अपने व्यवहार में आक्रामक रुख अपनाते हैं तो भविष्य में आप को पछतावा होगा सफलता ने आप को इस प्रकार प्रभावित किया है कि आप दूसरों के कीमत पर भी अपने लक्ष्य को पाना चाहते हैं अपने इस व्यवहार पर अंकुश लगाएं अन्यथा करनी की भरनी भुगतनी पड़ेगी आपके संबंधों में अस्थिरता स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है इसलिए आपको इस ओर अधिक ध्यान देना होगा
Third Decanate April 11 to April 20 अत्यधिक सहनशीलताआपके आस-पास के लोगों को आपका प्रवर्तन एक कट्टर धर्म-प्रचारक के सामान लग रहा होगा सय्यम रखते हुए दूसरों के नज़रियों और बर्तावों को स्वीकारिये द्दोस्रों की गलतियों पर क्रोध न कीजिये किसी भी हाल में अत्यधिक उत्तेजना आपके लिए हानिकारक होगी आपको स्वयं प्रेम और प्रशंसा की आवश्यकता है दैनिक जीवन के तनावों को पीछे छोडिये विश्राम आपके पुनः स्फूर्ति प्रदान करेगा