
ये समय संतुलित रहने का है स्वच्छ मन एवं तंदुरुस्त शरीर के बदौलत आप धैर्य के साथ अपने कार्यों में अग्रसर हो सकते हैं इतना ही नहीं, आप आनंद भरे दिन भी व्यतीत करेंगे परन्तु इस भ्रम में न पड़ें कि, ये सब स्थाई रहेंगे इसलिए अपनी प्रगति सुनुश्चित करें ताकि भविष्य में आपकी परिस्थिति दृढ़ हो
Second Decanate June 1st to June 11 अनिश्चितताएं हटाएँयदि आपका जीवन अनिश्चितताओं एवं तनावों से घिरा हुआ है , तो ये समय उन सभी पुरानी समस्याओं से छुटकारा पाने का है जिससे आपका भविष्य और दृढ़ बनेगा अभी आपको कोई नयी समस्याएं नहीं होंगी तथा लोग आपका आदर करेंगे एवं आपकी बातों को गंभीरता से लेंगे जिन समस्याओं को आप सुलझा पाएंगे, वे परिस्थितियों के प्रतिकूल होने पर आपके सहायक सिद्ध होंगे
Third Decanate June 12 to June 21 नयी परियोजनाएंइस समय आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से चुस्त एवं तंदुरुस्त हैं तथा आपको ऐसा लग रहा है कि आप कोई भी कार्य करने में सक्षम हैं इस नयी ऊर्जा का उपयोग, आप उन परियोजनाओं को प्रारम्भ करने के लिए कीजिये जिन पर दीर्घकाल से विचार कर रहे थे वो सभी कार्य करें जो आपकी परियोजनाओं की सार्थकता के लिए आवश्यक हों अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित रखें