Gemini
	
	
	
	
परिस्थितियों में बदलाव के कारण, आपको लक्ष्यपूर्ति कठिन लग सकती है निराश न हों धैर्य से काम लेने का प्रयत्न करें, शायद मामला इतना गंभीर नहीं जितना कि आप समझ रहे हैं और सूझ-बूझ से आप इन कठिन परिस्थितियों से पार भी पा सकते हैं कई बार इन कठिन परिस्थितियों के कारण ही हमें अंत में अच्छे परिणाम मिलते हैं
Second Decanate June 1st to June 11 व्यर्थ में ऊर्जा न गवाएंआपके जीवन में समस्याएं निरंतर बढ़ती ही जा रही हैं ध्यान रहे कि आप अपने आप को शारीरिक एवं मानसिक रूप से थका न दें केवल उन्ही समस्याओं को सुझाने में अपनी ऊर्जा खपायें, जो उस लायक हों इस सम्बन्ध में थोड़ी सी भूल-चूक भी आपके स्वास्थय संबंधी परेशानियों को बढ़ा सकती है
Third Decanate June 12 to June 21 रुकावटें एवं बाधाएंहालांकि अब तक सब कुछ कुशलतापूर्वक चल रहा था परन्तु अब कुछ बाधाएं आपकी राह में खडी हैं या तो आप इस बात का अनुमान लगाएं कि इन बाधाओं को पार पाने में कितनी मेहनत लगेगी या फिर उनसे बचने का प्रयत्न करें अपने बल का प्रयोग, बुद्धिमता के साथ कीजिये चोटी-मोटी समस्याओं में अपने आप को उलझने न दें अपनी ऊर्जा एवं योग्यता के बल पर इतना म्हणत न करें कि आप क्षीण हो जाएँ