Pisces
आज सब कुछ सही तरीके से हो रहा हैं आज आप अपने प्रतिवेश के साथ सामंजस्य में हैं , और आप से उभरती, जीवन शक्ती की आभा को लोग नज़रंदाज़ नहीं कर सकते कार्यक्षेत्र में सब कुछ अनायास रूप से सफल चल रहा है और नये विचारों का स्त्रोत आप से हो सकता है आप अपने निजी जीवन में भी आनंदमय समय बिता सकते हैं और इसका प्रमुख कारण नक्षत्रों की अनुकूल परिस्थिति है , अतैव वे धन्यवाद के पात्र हैं सफलता के इस चरण का आनंद लीजिए क्योंकि यह जल्द ही समाप्त हो सकता हैं
Second Decanate March 2 to March 10 विश्राम करेंअब परिश्रम का समय समाप्त होगया हैं आप लंबी साँस लेकर विश्राम कर सकते हो इस समय का उपयोग अपनी शारीरिक स्फूर्ति को बढाने में कीजिये विटामिन्स और खनिज आपको जीवन का एक नया पट्टादे देगा, जो आपको हर समय पर बनाये रखना चाहिए आपका सम्बन्ध अपने आस पास वाले लोगों से ग़लतफ़हमी और संघर्ष से मुक्त हैं इसीलिए आप अपने सम्बन्धियों अपितु अपने मित्रों के साथ खुशमय समय बिता सकते हैं
Third Decanate March 11 to March 20 कठिन समयतारों के प्रतिकूल दशा के कारण, आपको कठिनतम परिस्थितियों का सामना करना पड सकता है अपनी काबिलियत पर संदेह न करें परिस्थितियों को बदलने में आप सक्षम हैं कार्य क्षेत्र में समस्याएं आने पर उनसे कुछ सीखने का प्रयत्न करें आखिरकार समस्याएं हमारे सामने इसीलिए आती हैं कि हम उनसे कुछ सीख सकें इन कठिन समयों का प्रयोग अपने कौशल को बढ़ाने के लिए कीजिए