Pisces
आज आप दिनभर मानसिक शांति का अनुभव करेंगे, जो आपके हर परस्तिथियों को एक उत्साव के माहोल में बदल देंगे अपने निजी सम्बन्धियों और सहयोगिओं के साथ आपके संपर्क मैत्री पूर्वक होंगे इस परस्थिथि को अधिक न आंकिये क्योंकि ये सूर्य के अनुकूल दशा का प्रभाव है बल्कि इसे एक भेंट के सामान स्वीकार कीजिये और दूसरों पर दया दिखाकर अपनी कृतज्ञता व्यक्त कीजिये
Second Decanate March 2 to March 10 नयी समस्याएंआपको नयी समस्याओं का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा कार्यक्षेत्र में सब कुछ ठीक न होने के कारण प्रगति बहुत धीमी होगी विचलित न होइए जीवन में ऐसे कई पहलू आते जाते हैं आपके जीवन में नए आवेग की कमी है आप अपने रिश्तों में घुटन अनुभव कर रहे हैं पुराने तरीकों को छोडकर कुछ अलग करने का प्रयत्न करें
Third Decanate March 11 to March 20 उर्जाआज आप में भरपूर उर्जा और सहस है अपने विचारों को साकार करने के लिए इससे अच्छा आधार आपको नहीं मिल सकता था फिर भी आप सावधानी से आगे बढिए हलाकि विषयों की बारीकियां बड़ी दिल्जस्प लग सकती हैं फिर भी यह समय बारीकियों में खोने का नहीं है आप मुख्य पहलु पर ध्यान दें, फिर आपको सफलता पाने के लिए अधिक प्रतीक्षा नहीं करी पड़ेगी इस प्रकार आप अपनी सफल होने की प्यास को भुजा सकते हैं