कामयाबी हासिल करने के लिए दूसरों के साथ गठबंधन का ये सबसे अच्छा अवसर है चाहे वे आपके मित्र हों या फिर आपके संबंधी या सहकर्मी इस सुअवसर का लाभ उठायें एवं समय को व्यर्थ न गवाएं अन्यथा जो भी काम अधूरे रह जायेंगे, वे प्रतिकूल परिस्थितियों में आप पर हावी हो जायेंगे
Second Decanate March 2 to March 10 परीक्षा का समयआपके कार्यों एवं उद्देश्यों की परीक्षा एवं समीक्षा का समय है यदि परिणाम अच्छे नहीं निकले तो आप दूसरों को आरोपित भी कर सकते हैं परन्तु ऐसा न करते हुए यदि आप संय्यम एवं ध्यान से काम लें तो बिना किसी नुक्सान के आप इस कठिन समय से पार पा सकते हैं इतना ही नहीं, आप को इस अनुभव के कारण बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जो इन कठिनाइयों की सार्थकता सिद्ध करेंगे
Third Decanate March 11 to March 20 स्वाभाविक समझौताअभी आप बड़ी सहजता के साथ किसी भी समूह में मिल-जुलकर काम कर पा रहे हैं अपनी इस क्षमता का सदुपयोग सामजिक अवसरों के लिए अथवा अपने कार्यक्षेत्र में कीजिये ताकि ये, आपकी उत्पादकता को बढ़ाने के साथ-साथ आपके दृष्टिकोण में भी सकारात्मक परिवर्तन लाए