
आज आपके खुलेपन के कारण आपको अप्रत्याशित समर्थन प्राप्त होगा जो आपके व्यावसायिक जीवन में जटिल परिस्थितियों से जूझने में सहायक सिद्ध होगा ये मानकर आपकी वकालात करने वालों के साथ नजदीकी सम्बन्ध बनायें आप अपने निजी जीवन में भी समर्थन का अनुभव करेंगे इस माहौल का उपयोग, उन मुद्दों के लिए करें जो कि एक अरसे से दबी पड़ी हैं यदि इस समय आप ये कर पाने में पर्याप्त उत्साह नहीं जुटा पा रहे हैं तो आप अपने मित्रों से प्रारंभ कर सकते हैं - आप इसे आसान पाएँगे
Second Decanate September 4 to September 13 आने वाले अच्छे समयआज आप, एक नयी शुरुआत के बीज बो सकते हैं आप अपने व्यावसायिक जीवन में कुछ परिवर्तन ला सकते हैं यद्यपि आपकी कामयाबी से दुसरे ईर्ष्या करेंगे, इसलिए ध्यान रहे कि आप घमंडी न बनें आपके प्रियजनों आपके ऊपर पूरा भरोसा होगा, एवं वे आपके योजनाओं के सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलुओं के बारे में आप से चर्चा करेंगे अपने आप को असफलता से बचने का मात्र यही एक तरीका है आपको आने वाले मुश्किल हालातों में सय्यम बरतनी होगी सप्ताह अंत में लाड-प्यार या एक छोटा सा अवकाश करामाती सिद्ध हो सकता है
Third Decanate September 14 to September 23 नए छोरआज सूर्या आपके आत्मा विश्वास को प्रभावित करते हुए कुछ नया करने में आपकी मदद करेगा इसके फलस्वरूप आप अपने व्यावसायिक जीवन , स्वास्थय एवं प्रेम जीवन में कुछ बदलावों का अनुभव कर सकते हैं इसलिए , अपनी पुरानी योजनाओं को अमल में लेन का यही समय है आपके इस रवैय्ये को लोग सकारात्मक रूप से देखेंगे, तथा सहयोग भी देंगे, परन्तु ध्यान रहे कि आपके पैर ज़मीन पर ही टिके रहे