
अभी आप अपने दल के साथ अच्छी तरह से कम करते हुए इस काम का आनंद उठाईये इस रचनात्मकता को बनाये रखिये, क्योंकि यदि आप सब मिलकर काम करेंगे तो आप अपने लक्ष्यों तक जल्दी पहुचेंगे अपने निजी जीवन में भी आप अकेले होने के बजाय किसी दल में रहकर काम करना पसंद करेंगे ये भावना आपके प्रेम जीवन में आगे बढ़ने में सहायक होगा
Second Decanate September 4 to September 13 पूर्ण सामंजस्यआप अपने-आप के साथ पूर्ण रूप से आतंरिक एकता का अनुभव कर रहे हैं आप अपने कार्य क्षेत्र और निजी जीवन पूर्ण सामंजस्य का अनुभव करेंगे अपने लेन-देन में संतुलन बनाये रखने के कारण यह भावना आपके सहयोगियों एवं पारिवारिक सदस्यों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी अपनी आतंरिक शान्ति को बनाये रखें और इस समय का सदुपयोग आने वाले कठिन समयों की तैय्यारी में कीजिये
Third Decanate September 14 to September 23 अपनी भावनाओं को दर्शायियेआज सूर्य कि दशा आपको रचनात्मक तरीके से एक दल में कम करने कि अनुमति देगा अर्थात, सबसे जटिल योजनाओं का भी समाधान आज आप सरलता से कर पाएँगे अपने निजी एवं व्यावसायिक जीवन में आपको प्रत्येक रूप से समर्थन प्राप्त होगा दूसरों को भी ये मालूम तो पड़े कि आप उन्हें पसंद करते हैं, ताकि आपके आपसी सम्बन्ध दृढ़ हो सकें आज आप अपने प्रेमी से भी मिल सकते हैं, इसलिए आँखें खुली रखिये!