
अभी आप अपने अपने आतंरिक स्वभाव के साथ एकता का अनुभव कर रहे हैं एक ओर ये भावना आपकी आतंरिक शांति के द्वारा प्रदर्शित हो रही है तो दूसरी ओर आप स्फूर्ति और ऊर्जा से भरे हुए हैं आपके इस आतंरिक संतुलन के कारण आपके आस-पास के लोग आपकी सन्निधि में सुखद महसूस कर रहे हैं आपके मित्र एवं सहकर्मी अपने विचारों का खुलासा आप के साथ कर के आपसे सुझाव भी लेंगे शाब्बाश !! बने रहिये!
Second Decanate September 4 to September 13 दुर्भाग्यआज कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा दैनिक कार्यों में मन लगाने में भी आपको असुविधा हो रही है यद्यपि, अपने आप को प्रोत्साहित करना मुश्किल है, फिर भी निराश मत होइए यदि आप भरसक प्रयत्न करें, तो थोड़ी कामयाबी ज़रूर हाथ लगेगी फिर भी बहुत अधिक उम्मीदें न रखिये ग्रहों की प्रतिकूल दशा आपकी कामयाबी को अन्कुषित करेगी
Third Decanate September 14 to September 23 अच्चा सहयोगआज आपके सामजिक एवं संगठनात्मक कौशल, असाधारण रूप से प्रबल हैं इसका उपयोग आप परिस्थितियों को काबू में लेन के लिए कर सकते हैं आप अपने कार्यक्षेत्र के अंदर और बहार, दोनों जगह सफल होंगे निजी जीवन में आपका नरम रवैय्या, आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होगा लोग आपकी बहुत ऊंची सराहना करेंगे तथा प्रेमपूर्वक बर्ताव करेंगे इस व्यवहार के प्रत्यर्पण के बारे में सोचिये