Libra
आज आप से बहुत प्रश्न किये जयेंगे आप से अक्सर सल्लाह लिया जायेगा अतैव नाज़ुक परिस्थितियों में आपको शान्ति बनायी रखनी होगी आप में जताए गए इस विश्वास के कारण अहंकारी न बनें अथवा दूसरों के विश्वास का आप स्स्वार्थ्पूर्ण दुरुपयोग करेंगे अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व का प्रयोग, दूसरों की मदद करने के लिए करें संभवतः आप किसी और का दिल जीत सकते हैं
Second Decanate October 4 to October 13 कठिन परिस्थितिआज आप असामान्य रूप से चुनौतियों का सामना करेंगे ,और इस कारण आप पर भारी तनाव रहेगा शायद आपको हर चीज़ की ज़िम्मेदारी लेने के बजाय कभी कभी रास्ते से हट जाना चाहिए सर्वप्रथम यह आपको महत्वपूर्ण कार्य के लिए अपनी उर्जा बचने में लाभदायी होगा अपने सेहत के बारे में भी सोचिये यह आपके सेहत के लिए अच्छा होगा क्यों कि सारी शक्तियां थोड़े ही समय में गवाँना भी ठीक नहीं है
Third Decanate October 14 to October 23 मंमिहकताआज आप लोगों को दिखा सकते हैं कि आप किस मिटटी के बने हुए हैं आपके मनमोहकता के आधार पर यह कहा जा सकता है कि आप दल-कार्य के लिए सज्जित हैं किस चीज़ की प्रतीक्षा में हैं ? आप नहीं जानते कि ज्रहों का ये हितकारी संयोग कब तक रहेगा अपने स्वास्थ्य को लेकर आप पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं आपकी शारीरिक एवं मानसिक सम्स्वरिता आपके आस-पास के लोगों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी अच्छे मित्रों के साथ गठबंधन ही समय की मांग है