इस समय आपके सामने उलझनों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ती जा रही है दोष हर समय दूसरों का नहीं – परन्तु आप का भी हो सकता है शान्ति से काम लीजिए तथा समस्याओं को नयी पद्धतियों को अपनाने का अवसर मानिए अपनी आतंरिक शान्ति की खोज कीजिये और आप इस नाज़ुक परिस्थिति से दृढ़ता के साथ उभरेंगे
Second Decanate October 4 to October 13 आतंरिक खुशीअभी आप अपने अपने आतंरिक स्वभाव के साथ एकता का अनुभव कर रहे हैं एक ओर ये भावना आपकी आतंरिक शांति के द्वारा प्रदर्शित हो रही है तो दूसरी ओर आप स्फूर्ति और ऊर्जा से भरे हुए हैं आपके इस आतंरिक संतुलन के कारण आपके आस-पास के लोग आपकी सन्निधि में सुखद महसूस कर रहे हैं आपके मित्र एवं सहकर्मी अपने विचारों का खुलासा आप के साथ कर के आपसे सुझाव भी लेंगे शाब्बाश !! बने रहिये!
Third Decanate October 14 to October 23 सुखद संगतीसूर्या के प्रभाव के कारण दुसरे, आपके कार्यों में कोई अड़चन नहीं डालेंगे आप बड़ी शीघ्रता एवं सरलता से दूसरों के साथ सम्बन्ध बना पाएंगे इस समझ के साथ यदि आप आगे बढ़ें तो बहुत लाभप्रद मित्रताएं होंगी आज आपको ऐसा लग रहा होगा कि आप सभी समस्याओं का समाधान कर लेंगे आपकी अच्छी मनोदशा एवं आशावादिता आपको सुनिश्चितता के साथ भविष्य की ओर देखने देती है रोज्मर्रह के दबावों को अपने पीछे छोड, आगे बढ़ें