
आज आप लोगों को दिखा सकते हैं कि आप किस मिटटी के बने हुए हैं आपके मनमोहकता के आधार पर यह कहा जा सकता है कि आप दल-कार्य के लिए सज्जित हैं किस चीज़ की प्रतीक्षा में हैं ? आप नहीं जानते कि ज्रहों का ये हितकारी संयोग कब तक रहेगा अपने स्वास्थ्य को लेकर आप पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं आपकी शारीरिक एवं मानसिक सम्स्वरिता आपके आस-पास के लोगों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी अच्छे मित्रों के साथ गठबंधन ही समय की मांग है
Second Decanate October 4 to October 13 शारीरिक एवं आत्मिक प्राणवर्धनआपके उद्देश्य की दृढ़त ही आपके लिए प्राणवर्धक सिद्ध हो रही है उद्देश्यों की पूर्ति हेतु अपनी निर्णयशीलता का प्रयोग करें आत्मतुष्ट या निष्क्रिय न बनें अन्यथा आप ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे प्रत्येक परिस्थिति में अपनी व्यवहारकुशलता का भरपूर लाभ उठायें
Third Decanate October 14 to October 23 तनावआने वाला समय आपको शुरू में कठिनाइयों से भरा प्रतीत होगा ऐसी परिस्थिति में विचलित न हों तथा परिस्थितियों को अपने ऊपर हावी न होने दें यदि आप संयम के साथ कम लें तो इन परिस्थितियों से आपको कोई हानि नहीं पहुंचेगी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें